बॉक्स ऑफिस पर श्रीकांत बने राजुकमार राव का नहीं चला जादू, 8वें दिन और लुढ़की कमाई
इस हफ्ते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर किसी नई फिल्म ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में टिकट खिड़की पर इस समय एक बॉलीवुड और एक हॉलीवुड फिल्म के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।जहां राजकुमार राव की श्रीकांत का दम निकलता दिखाई पड़ रहा है, वहीं हॉलीवुड फिल्म किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द ऐप्स कलेक्शन के मामले में इसे कड़ी टक्कर दे रही है।चलिए जानते हैं शुक्रवार को कैसा रहा दोनों फिल्मों का कारोबार।राजकुमार के अभिनय से सजी श्रीकांत ने टिकट खिड़की पर 8 दिन पूरे कर लिए हैं। इन आठ दिनों में फिल्म अपना जादू चलाने में विफल रही है, जिसका सबूत इसकी कमाई के आंकड़ें हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, श्रीकांत ने रिलीज के 8वें दिन यानी शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.20 करोड़ रुपये हो गया है।दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।पहले दिन महज 2.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद पहले वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद श्रीकांत की कमाई पटरी से उतर गई थी।फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 17.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
तकरीबन 40 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालने में भी असफल नजर आ रही है।फिल्म की कहानी हमें बोला के जन्म से लेकर एक सफल उद्योगपति बनने तक का सफर बड़ी खूबसूरती से दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दृष्टिबाधित होने के बाद भी उन्होंने बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ, जिसमें उनकी मदद कई लोगों ने की।श्रीकांत में राजकुमार के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू चलाया है। सभी के अभिनय की जमकर प्रशंसा हो रही है।राजकुमार यूं तो इस समय अपने करियर में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है।अभिनेता जल्द ही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है।इसके साथ ही वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री 2 में एक बार फिर दर्शकों को डर के साथ हंसाते नजर आएंगे। उनके पास विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी है।