मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) भारत को मीडिया, मनोरंजन और तकनीक के वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बनकर सामने आया है। इस समिट के तहत WAVE X LIVE का आयोजन किया जा रहा है, जो उभरते हुए स्टार्टअप्स को वैश्विक निवेशकों के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर दे रहा है।
भारत सरकार और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा आयोजित इस पहल में AR/VR, गेमिंग, एनीमेशन, जनरेटिव AI और डिजिटल कंटेंट जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्टार्टअप्स को अपने इनोवेटिव आइडियाज को पेश करने का मौका मिल रहा है।
WaveX Live में स्टार्टअप्स को लाइव पिच सेशन्स के दौरान कुछ ही मिनटों में अपने बिजनेस मॉडल, मार्केट साइज और टेक्नोलॉजी को देश-विदेश के टॉप इन्वेस्टर्स के सामने प्रस्तुत करना होता है। यह मंच सिर्फ निवेश ही नहीं, बल्कि देश के प्रमुख CEO, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और एंजेल इन्वेस्टर्स से मेंटॉरशिप और मार्गदर्शन का भी अवसर प्रदान करता है।
समिट में नेटवर्किंग लॉन्ज, फायरसाइड चैट्स और नीति चर्चाओं के ज़रिए प्रतिभागियों को बिज़नेस और इनोवेशन की दुनिया से जुड़ने का बहुआयामी अनुभव मिल रहा है।
आयोजकों के अनुसार, WaveX Live सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है, जो आने वाले समय में भारतीय स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाकर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भविष्य तय करेगा। यह मंच नवाचार, मार्गदर्शन और सहयोग की त्रिएक ताकत पर आधारित है, जो भारत को वैश्विक इनोवेशन मैप का अगला लीडर बनाने की दिशा में अग्रसर है।