2 अक्टूबर पर लोगों को क्‍यों याद आई अजय देवगन की 'दृश्यम'? फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग भी हो रहा वायरल.....

Update: 2020-10-02 12:49 GMT


हर साल 2 अक्टूबर को देशभर में गांधी जंयती मनाई जाती है। इसी दिन लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्मदिन होता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर अलग की ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोगों को अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' की कहानी याद आ रही है। जिन लोगों ने यह फिल्म देखी होगी उनको पूरा माजरा आसानी से समझ में आ जाएगा। जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि फिल्म में हीरो अजय देवगन और उनका परिवार इस तारीख का उपयोग एक हत्या से बाहर निकलने के लिए एक नकली सीन बनाकर करते है।

दरअसल, फिल्म 'दृश्यम' की कहानी 2 अक्टूबर के दिन से ही शुरू होती हैं जिसमें अजय देवगन (विजय सालगोंकर) अपने परिवार के साथ पणजी जाता है। होटल में पाव भाजी खाता है। उसके बाद की कहानी फिल्म में पूरा ट्विस्ट लेकर आती है। फिल्म की रिलीज के बाद से यह ट्विटर पर लोगों के लिए वार्षिक महोत्सव की तरह हो गया है और लगभग हर 2 अक्टूबर से पहले इस डायलॉग पर बने कई मीम पोस्ट किए जाते है। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवग के अलावा श्रेया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, रजत कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में थे। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की पॉजिटिव रिव्यू मिला था।

अराधना मौर्या

Similar News