50 करोड़ी हुई शाहिद-कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फिर बढ़ा फाइटर का कलेक्शन
सिनेमाघरों में हर शुक्रवार को कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इनमें से कई फिल्में सफलता के झंडे गाड़ देती हैं, तो कई के हाथ असफलता लगती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। इनमें कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, रजनीकांत की लाल सलाम और ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फाइटर शामिल है। इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, ये इनके कलेक्शन से पता चलेगा।शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है।
फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। दर्शकों को शाहिद-कृति की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। फिल्म में एक वैज्ञानिक और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रोबोट की भूमिका कृति सेनन ने निभाई है। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जियाÓ 9 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में आते ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जियाÓ ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल घरेलू कमाई की, 44.35 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।, शाहिद और कृति की फिल्म ने नौवें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 51.95 करोड़ रुपये हो गई है।ऋतिक रोशन और दीपिका पादिकोण की फिल्म फाइटर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। फिल्म शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन बीच में फिल्म की कमाई डगमगा गई थी। मगर अब एक बार फिर फाइटर ने अपनी उड़ान भर ली है। चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी फाइटर ने बीते दिन अच्छा कारोबार किया। शनिवार यानी कि 24वें दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म ने 204.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम को भी रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। लाल सलाम शुरुआत से ही धीमी चाल चल रही है। ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम एक हफ्ते में ही फ्लॉप की कगार पर नजर आ रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 15.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म धीमी चाल चल रही है। नौवें दिन फिल्म ने 35 लाख रुपये की कमाई की है। अब तक इसने 15.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।