विवादों में घिरे आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने तोड़ी अपनी चुप्पी बोले..

Update: 2021-07-14 15:08 GMT

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। उनका इस बार सुर्खियों में आने का कारण उनकी निजी जिंदगी से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी है। दरअसल अभिनेता ने हाल हि में अपनी पत्नी से तलाख लिया है। जिसके कारण वे लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। लेकिन अब बीते कुछ दिनों से वे अपनी आगमी फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर सुर्खियों में हैं। जी दरअसल 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग लद्दाख में चल रही हैं। लेकिन शूट के दौरान आमिर खान पर प्रदूषण फैलाने के इल्जाम लग रहे थे। उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर फटकार भी लगाई जा रही थी।

लेकिन अब इस मामले पर आमिर खान की तरफ से एक बयान जारी हुआ है। जिसमें आमिर के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम/ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में, फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि अभिनेता और उनकी टीम के खिलाफ कोई भी आरोप सही नहीं है और वे पूरी तरह से पर्यावरण को साफ रखने का काम कर रहे हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक कंपनी के तौर पर हम अपनी शूटिंग लोकेशन के आसपास की साफ-सफाई के लिए कड़े नियमों का पालन करते हैं। हमारे पास एक टीम है जो सुनिश्चित करती है कि शूटिंग लोकेशन हमेशा कचरा मुक्त रहे। दिन की शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी लोकेशन को चेक किया जाता है। पूरा शेड्यूल खत्म होने पर हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उस जगह को ठीक उतना ही या उससे ज्यादा साफ-सुथरा छोड़कर जाएं जितना कि वो हमारे आने से पहले थी।'

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, 'हमारा मानना है कि शूटिंग लोकेशन को गंदा करने के बारे में कुछ गलत खबरें और अफवाहें फैल रही हैं। हम ऐसे दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। हमारी शूटिंग लोकेशन स्थानीय प्रशासन के लिए हमेशा खुली रहती है। वे जब चाहे, तब चेक कर सकते हैं।'

Tags:    

Similar News