बिग बी बॉलीवुड के शहंशाह माने जाते हैं इनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई है। कोरोनाकाल में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने महंगे-महंगे आलिशान घर खरीदे । वहीं अब खबर आ रही है कि कोरोनाकाल में अभिषेक बच्चन ने मुंबई स्थित अपनी एक महंगी सी-फेसिंग प्रोपर्टी को बेच दिया है । दरअसल बीते दिन अभिषेक बच्चन ने अपना एक घर (लग्जरी अपार्टमेंट) बेच दिया है। उस अपार्टमेंट की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे।
अभिषेक बच्चन ने मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित लग्जरी ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर्स में अपना लग्जरी अपार्टमेंट 45.75 करोड़ रुपए में बेचा दिया है।
इस लग्जरी अपार्टमेंट में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य इस नहीं रहता था। अभिषेक बच्चन का फ्लैट इस अपार्टमेंट बिल्डिंग के 37वें फ्लोर पर था , जिसे उन्होंने साल 2014 में खरीदा था।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो पिछली बार लूडो और द बिग बुल में नजर आए अभिषेक जल्द ही दसवीं और बॉब बिस्वास में लीड रोल में नजर आएंगे ।