केबीसी की हॉट सीट पर बैठेगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, होगा शानदार शुक्रवार
केबीसी के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं। केबीसी के 13वें सीजन में मेकर्स कई सारे बदलाव किए हैं। उन्हीं बदलाव में से एक है ये खास एपिसोड शानदार शुक्रवार।फैंस इस खास एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हॉट सीट पर हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अदाकारा दीपिका पादुकोण बैठेगी। और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी।
बता दें कि, शानदार शुक्रवार एपिसोड की शूटिंग के लिए दीपिका को कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण फिल्मसिटी में अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करने पहुंची थीं। हालांकि पहली बार नहीं है जब दीपिका केबीसी में आएंगी। वह फिल्म फाइंडिंग फैनी के समय अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं।
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं। 83 में वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।