एक्ट्रेस कविता कौशिक ने किया बड़ा खुलासा, कहा - बच्चे की कोई इच्छा नहीं

Update: 2021-09-14 13:02 GMT

एक्ट्रेस कविता कौशिक वैसे तो इंडस्ट्री के जानीमानी अभिनेत्री हैं, लेकिन बिग बॉस 14 के बाद से कविता थोड़ी ज्यादा चर्चा में है। बिग बॉस में फैंस ने कविता का जो रूप देखा वो देखकर हर कोई हैरान रह गया, ख़ुद सलमान खान कविता के बर्ताव को समझ नहीं पाए।

बिग बॉस के बाद से कविता अपनी पर्सनल और प्रोफेशल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में कविता ने एक खुलासा किया है। कविता ने बताया कि उन्हें बच्चे की कोई इच्छा नहीं है, वो मां नहीं बनना चाहती हैं। कविता ने आगे कहा, 'मेरे पास एक बिल्ली है और कुत्ता है और वो मेरा परिवार हैं। इसके बाद देश की बढ़ती हुई आबादी के बीच मुझे अपने घर में बच्चा लाने की कोई इच्छा नहीं है'।

बता दें कि, कविता बिग बॉस 14 से पहले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 3' और 'झलक दिखला जा 8' में नजर आ चुकी हैं।

Tags:    

Similar News