छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के होस्ट और गायक आदित्य नारायण पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में आदित्य ने एक बार फिर अपनी पक्ष से एक मामले में सफाई पेश की है। जी दरअसल आदित्य नारायण ने 'पिता बन जाएंगे' वाले अपने हालिया बयान पर सफाई दी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह 2022 में होस्टिंग छोड़ देंगे लेकिन जब तक उनकी ये बात सच हो पाती तब तक वे एक बच्चे के पिता बन जाएंगे। लेकिन जब से उनके फैंस को इस बात की जानकारी मिली तब से उनके फैंस बेहद शॉक्ड हुए और ये कयास लगाने लगे कि सिंगर की वाइफ श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं। साथ ही दोनों जल्द ही अपने बेबी का स्वागत करेंगे। लेकिन जब तक ये अंदाजा सच में तब्दील होता तब तक आदित्य ने खुद ही मीडिया के सामने अपनी सफाई दे दी है।
दरअसल आदित्य ने कहा है कि वो इतनी जल्द पिता नहीं बनने वाले हैं। साथ ही उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि "अगर ऐसा होगा तो हम एक बार जरूर एनाउन्समेंट करेंगे। हम अभी भी 2022 से डेढ़ साल दूर हैं। इसलिए, मुझे पूरा यकीन है कि जितना भी समय हमारे पास है और जो भी रोमांस हो रहा है, वो तो होना ही है। लेकिन मेरा मानना है कि इसे गलत समझा गया, ऐसे कि जैसे कुछ हुआ है। मैं बस इतना कह रहा था, कि मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। मैंने शादी कर ली, एक नया घर खरीद लिया और अब मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"