10 साल बाद राधे श्याम से लवर बॉय इमेज में वापस आ रहे हैं प्रभास

Update: 2021-06-28 18:08 GMT

टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय के कारण अपना नाम बनाने वाले सुपरस्टार प्रभास, 10 साल बाद एक बार फिर राधे श्याम के साथ अपनी लवर बॉय इमेज में वापस आ रहे हैं। बता दे उनकी इस वापसी की धमाकेदार तैयारी कर ली है ज़ी नेटवर्क और नेटफ्लिक्स ने। खबर है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम के डिजिटल राइट्स हिंदी में नेटफ्लिक्स और अन्य भाषाओं में ज़ी नेटवर्क ने खरीद लिए हैं।

इसका मतलब ये है कि अगर आप ये फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए तो इसे हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े बेहद रोमांटिक अवतार में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का लगभग काम पूरा हो चुका है। ये फिल्म एक पीरियड प्रेम कहानी कही जा रही है जिसे डायरेक्ट राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। बता दे फिलहाल इस समय पूजा हेगड़े हैदराबाद में फिल्म का फाईनल शेड्यूल पूरा कर रही हैं।

Tags:    

Similar News