अर्जुन कपूर के बाद कृति सेनन ने खरीदी महंगी कार, कीमत है हैरान करने वाली

Update: 2021-09-13 16:04 GMT

पिछले काफी समय से बॉलीवुड के कई सेलेब्स में नई-नई महंगी कारें खरीदने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में अर्जुन कपूर ने करोड़ों रुपये की कार खरीदी थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस कृति सेनन का भी नाम लिस्ट में जुड़ गया है।

कृति सेनन शुक्रवार को अपनी नई कार के साथ दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। जानकारी के मुताबिक कृति सेनन की इस कार की कीमत 2.43 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस कृति सेन ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मिमी' की सफलता के बाद खुद को कार गिफ्ट की है।

बता दें कि, कृति सेनन ने 2014 में फिल्म 'हीरो पेंटी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से कृति सेनन 'रबाता', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छिपी', 'हाउसफुल 4', 'पानीपत', 'मिमी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।

Tags:    

Similar News