छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला आज दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनका इस कदर दुनिया को अलविदा कह जाना सभी के लिए काफी दर्दनाक है। साथ ही टीवी के सितारे भी आश्चार्यचकित हैं और उन्हें भव्यपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालांकि आज पोस्टमॉर्ट के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसे में सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से पहली प्रतिक्रिया दी गई है। बता दे
सिद्धार्थ के परिवार ने उनकी टीम के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा, "हम सभी दुख में हैं। हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप। और हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।"