बिग बॉस 14 के प्रतियोगी अली गोनी और जैस्मिन भसीन का एक ऑडियो क्लिप वायरल।
This year the Big Boss is not getting good trp and this could be a TRP Trick;
छोटे पर्दे का हमेशा से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस का 14वां सीजन लगता है कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी को लेकर लगातार कई सवाल उठाए जा रहे हैं। शुरुआत से कहा जा रहा है कि बिग बॉस का सीजन 14 उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहा है जो इससे पहले वीले तमाम सीजन ने हासिल किया था। शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। वहीं अब इसका एक जीता जागता सबूत भी मिला है। शो के कंटेस्टेंट अली गोनी और जैस्मिन भसीन का एक बिग बॉस हाउस से एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। इस ऑडियो क्लिप में दोनों शो की टीआरपी के बारे में बात कर रहे हैं। इस डेढ़ मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों शो के एक्सटेंशन और अपने कॉन्ट्रैक्ट पेपर में लिखी बातों के बारे में बात कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लिप में जैस्मिन कहती हैं, 'हमसे पूछेंगे थोड़ी कि सीजन एक्सटेंड करें, करोगे क्या? नहीं करोगे तो निकलो।' जैस्मिन की इस बात का जवाब देते हुए अली कहते हैं, 'कॉन्ट्रैक्ट पर लिखा हुआ है करना पड़ेगा।' इस पर जैस्मिन जवाब देती हैं, 'मुझे लगता है कि दो हफ्ते एक्सटेंड होगा। रेटिंग बहुत बुरी है क्या?' अली कहते हैं, 'अभी नहीं पता कैसी है लेकिन ये 1.2 के आसपास है, ओपनिंग 2.7 अच्छी थी।'
आगे जैस्मिन पूछती हैं, 'लगातार रही थी या ड्रॉप हुई थी? सीनियर्स के होने के बावजूद भी ड्रॉप हुई?' इसके जवाब में अली कहते हैं, 'अगर एक्सटेंड हुआ तो एक महीने का होगा, हफ्ते का तो नहीं होता है। और हुआ तो मेरा कोई फायदा नहीं है क्योंकि मेरा कॉन्ट्रैक्ट ही ऐसा है।' शो के एक्सटेंड होने की बात पर जैस्मिन रहती हैं, 'एक महीने बहुत ज्यादा है अली, तेरा तो 10 हफ्ते का है ना कॉन्ट्रैक्ट?'
इसके बाद अली पूछते हैं, 'तेरे बचे कितने हैं, 11 बचे हैं जिसमें 4 हो गए मैं तो आया ही पांचवे हफ्ते में हूँ।' जैस्मिन बातचीत खत्म करते हुए कहती हैं कि, 'आई जस्ट होप मुझे बाहर निकलकर शो मिल जाए।' हालांकि ये ऑडियो कितना सही है कितनी गलत इस बारे में कह पाना तो मुश्किल है। हालांकि बचपन एक्सप्रेस इस वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
अदिती गुप्ता