अनिल कपूर स्टार वर्सस फूड सीजन 2 के 15 सितंबर के एपिसोड में नजर आएंगे। जानकारीके मुताबिक, इस शो पर उन्होंने दोस्तों के लिए कुकिंग की और उन्हें ट्रीट दी । वहीं बचपन की कई यादों को भी ताजा किया है।
एपिसोड में अपने गाइड शेफ गणेश के साथ टैक्सी में ट्रैवल करके अनिल कपूर ने वो वक्त याद किया जब उनका परिवार टैक्सी से सफर करता था।
शो पर अनिल कूपर ने उस वक्त को याद किया जब टैक्सी से सफर करना अनिल कपूर के परिवार के लिए लग्जरी होता था। उन्होंनें बताया, बचपन से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। हम चेम्बूर में रहते थे। हमारे पास कार नहीं थी, हम सबसे अच्छी बसों में सफर करते थे। जब हमारी स्थिति थोड़ी सुधरी तो हम टैक्सी में सफर करने लगे। तब टैक्सी में सफर करना बड़ी बात होती थी।