'तेरे बिना जिया जाए ना' में अंजलि तत्रारी निभाएंगी डबल रोल

Update: 2021-12-19 02:55 GMT


पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' के आने वाले एपिसोड्स में अंजलि न सिर्फ क्रिशा के रोल में बल्कि माया के रोल में भी नजर आएंगी। जी हां, यह एक्ट्रेस कहानी में आगे डबल रोल में नजर आएंगी। जहां यह कहानी फ्लैशबैक की कुछ झलक दिखाती है, जिसमें अंबिकापुर के राज महल का रहस्य सामने आता है, वहीं वक्त के साथ हमें यह भी पता चलेगा कि किस तरह माया और क्रिशा एक जैसे दिखते थे, लेकिन दोनों के स्वभाव एक दूसरे से बहुत अलग हैं। उनके लुक और स्टाइल भी बहुत अनोखे हैं और ऐसे में इन दोनों किरदारों में ढलने और हर बारीकी को पूरी सफाई के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती ने अंजलि को खुश कर दिया है! वो अपने पहले डबल रोल के चैलेंज को एंजॉय कर रही हैं।''

अंजलि बताती हैं, ''इस समय चल रहे ट्रैक में देवराज और क्रिशा के बीच बड़ा मतभेद दिखाया जा रहा है। इसी ट्रैक में माया भी सामने आई है, जो देवराज की पहली पत्नी है और हूबहू उसकी तरह नजर आती है। इससे मुझे पहली बार डबल रोल निभाने का अवसर मिला और जब इस शो के मेकर्स ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट सुनाई तो इस शो को करने की मेरी एक वजह यह भी थी। दो किरदारों को निभाने का चैलेंज मेरे लिए बड़ा रोमांचक है और मैं जानती थी कि मुझे यह रोल करना है।''

अंजलि ने कहा कि ''जहां माया का ट्रैक शुरू हो रहा है, वहीं हम लगातार एक के बाद एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। मैं एक सीक्वेंस में क्रिशा का रोल निभा रही हूं और दूसरे में माया बनी हूं। कई बार ऐसा होता है जब मैं क्रिशा के रूप में एक गंभीर और रोने वाला सीक्वेंस करती हूं और फिर मैं माया के क्लासी अवतार में आ जाती हूं। मुझे किरदारों के यह बदलाव बहुत अच्छे लगते हैं। जहां क्रिशा एक मासूम किरदार है, जो किसी भ्ज्ञ भ्ंपस्थिति में ढल जाएगी, वहीं माया इरादों की पक्की एक ऐसी लड़की है, जो वही करेगी जो उसे ठीक लगता है, चाहे कोई भी स्थिति हो। उनके लुक भी एक दूसरे से अलग हैं। उनके बाल और मेकअप भी काफी अलग हैं।

मैं कहना चाहूंगी कि मैं स्वभाव में क्रिशा के जैसी हूं और स्टाइल और लुक में माया के जैसी। लेकिन मुझे अपने दोनों ही किरदारों से बहुत प्यार है।'' गौरतलब है कि तेरे बिना जिया जाए ना शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है ।

Tags:    

Similar News