बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा होने को लेकर अनुषा ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Update: 2021-08-05 17:39 GMT

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से अपने 15वें सीजन को लेकर चर्चें में हैं। शो सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खिया बटोर रहा है। अब हाल ही में खबर आ रही है कि जाने माने अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एक्स गर्लफ्रेंड और मशहूर वीजे, मॉडल, एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर भी शो में हिस्सा होने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने आज अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक स्टोरी के जरिए यह साफ कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं।

बता दे उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह 'बिग बॉस ओटीटी' में भाग नहीं लेने जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोग उनके बारे में ऐसी बातें कर रहे थे, इसलिए उन्हें यह स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News