'और भई क्या चल रहा है?' के एक्टर्स को कलाकार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Update: 2021-12-30 12:13 GMT


लोकप्रिय शो 'और भई क्या चल रहा है?' के कलाकारों को कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सम्मानित किया है। कलाकार एसोसियेशन ने रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभा रहे अंबरीश बॉबी और दादी की भूमिका निभा रहीं अर्चना शुक्ला को सम्मान स्वरुप पुरस्कार प्रदान किए हैं। ये पुरस्कार इन दोनों कलाकारों को उत्तर प्रदेश से संबंधित कलाकारों के तौर पर भारतीय टेलीविजन उनके योगदान को सम्मानित करते हैं। कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एक संस्था है, जो काम के लिये उत्तर प्रदेश में ठहरने वाली, लेकिन अपनी कला और प्रतिभा से दुनिया में बड़ा योगदान देने वाली प्रतिभाओं को पहचान देती है और सम्मानित करती है।

शो की खनऊ में शूटिंग कर रहे अंबरीश बॉबी (रमेश प्रसाद मिश्रा) ने यह कहते हुए आभार जताया कि, ''इस साल मेरे साथ जो सबसे अच्छी घटना हुई, वह यह शो है और उत्तर प्रदेश में अपनी प्रतिभा के लिये सम्मानित होना इसे और ज्यादा खास बनाता है। मेरा मानना है कि इस शो का हर किरदार अनोखा है और इस शो के को-स्टार्स और मेकर्स के सहयोग के बिना मुझे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नहीं मिल सकता था। मेरी प्रतिभा की प्रशंसा करने और इतना बड़ा सम्मान देने के लिये मैं कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को धन्यवाद देता हूँ। अर्चना शुक्ला (दादी) ने कहा, ''अपने काम और कला के लिये यह सम्मान पाकर मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूँ। मैं ज्यूरी, कलाकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और निश्चित तौर पर हमारे प्यारे दर्शकों और शो की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिनके कारण यह संभव हुआ है।'' गौरतलब है कि 'और भई क्या चल रहा है?' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Similar News