बाहुबली' फेम प्रभास इन दिनों मुंबई में हैं। प्रभास की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग में बिजी है। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रभास की कार के अंदर बैठ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनकी 'आदिपुरुष' की को-एक्टर कृति सेनन में भी नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद प्रभास के फैन काफी हैरान हो गए हैं।
दरअसल, सुपरस्टार प्रभास को शनिवार को मुंबई में कृति सेनन के साथ अपने डांस रिहर्सल के बाद स्पॉट किया गया था और उसी की एक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही प्रभाव की फोटो देखकर उनके फैंस काफी मायूस नजर आ रहे हैं। इस फोटो में बाहुबली स्टार काफी मोटे नजर आ रहे हैं, उनका नया अवतार देखकर उनके फैंस भड़क गए है।
बता दें कि, प्रभास की नई फोटो में वो काफी मोटे दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या है सच में प्रभास ही हैं ना? वहीं दूसरे ने लिखा कि इसको कहीं देखा है। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि यह अंकल की तरह क्यों दिखाई दे रहे हैं?