साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज को लेकर आई बड़ी खबर

Update: 2021-06-23 18:12 GMT

2021 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में शामिल कन्नड़ फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ का इसके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जिसको देखते हुए बुधवार को सोशल मीडिया में फ़िल्म की रिलीज़ टलने की चर्चा होने से केजीएफ चैप्टर 2 ट्रेंड हो रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और ट्वीट्स में नई तारीख़ 9 सितम्बर बतायी जा रही है। हालांकि, मेकर्स की ओर से ख़बर लिखे जाने तक इसको लेकर कोई पुष्टि या खंडन जारी नहीं किया है।

दरअसल कोविड-19 पैनडेमिक की दूसरी लहर आने से पहले जनवरी में बड़े ज़ोर-शोर से एलान किया गया था कि केजीएफ़ चैप्टर 2 इसी साल 16 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मगर, अब तारीख़ बदलने की चर्चा हो रही है। ट्विटर पर ऐसे कई ट्वीट्स किये गये हैं, जिनमें फ़िल्म की रिलीज़ डेट 9 सितम्बर कही जा रही है।

साथ में कहा जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की तीसरी लहर नहीं आती है, तो फ़िल्म इस तारीख़ को रिलीज़ होगी। साथ में अमेज़न प्राइम वीडियो से बातचीत चलने का दावा भी किया जा रहा है। अब इस ख़बर की सच्चाई जानने के लिए मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News