बिग बॉस 14 सीजन की विनर रह चुकी और टीबी की मशहूर ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज कल काफी सुर्खियों में हैं। अपनी खूबसूरती से लाखो लोगो को दीवाना बनाने वाली एक्टेस रुबीना सोशल मीडिया पर काफी जादा एक्टिव हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर के अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
हाल ही में रुबीना ने अपनी एक बोल्ड लुक की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस बीच रुबीना के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, रुबीना जल्द ही छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली है। रुबीना जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर ती हुई नजर आएगी।
इसके साथ ही फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो गई है और उनके साथ काम कर रहे स्टार्स के नाम भी रिविल कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। तरुण ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है कि- रुबीना बॉलिवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।