बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा ने अपने बेनाफ्शा सूनावाला के रिश्ते को लेकर तोडी चुप्पी
छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और वीजे बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) सुर्खियों में रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। लगभग साढ़े तीन साल के रिलेशनशिप के बाद इनके रिश्ते के टूटने की खबरें सामने आने लगी थी। इतना ही नहीं ब्रेक अप के अलावा खबर आई कि प्रियांक ने बेनाफ्शा को चीट किया है। प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला ने 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) शो में हिस्सा लिया था। घर में रहने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए। पहले तो दोनों एक दूसरे को अपना फ्रेंड बताते रहें लेकिन बाद में अपने रिश्ते को कुबूल कर लिया। इसकी जानकारी भी पिछले साल इंस्टाग्राम पोस्ट से दी।
अब हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कानन के एक इंटरव्यू में जब प्रियांक से बेनाफ्शा संग ब्रेकअप और चीटिंग की चल रही अफवाहों के बारे में पूछा गया तो बोले 'सब ठीक है। हर कपल की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ये तो रिलेशनशिप में होता ही है। लेकिन आप अगर खुद पर भरोसा है तो सब ठीक हो जाता है। वह तुम्हारे ऊपर है कितना एफर्ट डाल रहे हो'। प्रियांक ने बताया कि जब उनके रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें सामने आ रही थी तो कई रिपोर्टर ने उन्हें एप्रोच किया और पूछा था कि क्या वो अभी भी बेनाफ्शा के साथ हैं। हम उस समय किसी तरह का बयान नहीं देना चाहते थे इसलिए मैंने और बेन ने अपनी पिक्चर पोस्ट करनी बंद कर दी थी. नजर थोड़ी सी लगने लग गई थी। कई बार लोगों की बुरी नजर लग जाती है इसलिए हमने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा। पिछले साल मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रियांक ने कहा था कि 'हालांकि मैंने और बेनाफ्शा ने 'बिग बॉस 11' के दौरान ही एक दूसरे को जाना लेकिन डेट करना हमने बाद में शुरू किया। हमारे बीच एक दूसरे के लिए फीलिंग्स थी लेकिन किसी तरह का कमिटमेंट तब तक नहीं करना चाहते थे जब तक एक दूसरे को लेकर श्योर न हो जाएं। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने पर हमे लगा कि हम एक दूसरे के प्यार में हैं'। इसके आगे प्रियांक ने कहा कि इससे ज्यादा में क्या ही बोलूँ आपको। आप सब जानते हैं कि अफवाहें उड़ती रहती हैं लेकिन आप सब इस पर भरोसा ना करें।