Birthday Special: शाहरुख की बेटी सुहाना को डेट करने के लिए करने होंगे 7 रूल्स फॉलो

Update: 2021-05-22 05:55 GMT

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह पहले से ही काफी पॉपुलर है। हाल ही में शाहरुख ने सुहाना की पर्सनल लाइफ पर खुलासा किया था। शाहरुख ने ये भी बताया था कि अगर कोई उन्हें किस करने की कोशिश करेगा तो वह क्या करेंगे।

दरअसल कॉफी विद करण के पांचवें सीजन में शाहरुख खान और आलिया भट्ट साथ पहुंचे थे। शो में करण ने शाहरुख से पूछा अगर आपकी बेटी सुहाना का 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड रहे और वह किस करने की कोशिश करें तो आप क्या करेंगे? शाहरुख खान ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरी बेटी को उसका बॉयफ्रेंड किस करने की कोशिश करेगा तो मैं उसका होंठ काट दूंगा।'

इतना ही नहीं उन्होंने 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में साफ किया वह चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में अच्छा शख्स आए, जिसको 7 रूल्स फॉलो करने ही होंगे।ये है वो 7 रूल्स

1- जॉब होना।

2- ये समझ लो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता।

3- हमेशा मैं तुम पर नजर रख रहा हूं।

4- वकील हमेशा साथ होगा।

5- ध्यान रहे, वो मेरी राजकुमारी है, तुमने उसे जीता नहीं है।

6- अगर उसे तंग किया तो मुझे जेल जाने का डर नहीं।

7- जैसा बिहेव आप उससे करोगे, आपके साथ भी मैं वही करूंगा।

हालांकि इसके बाद ही शाहरुख ने कबूल किया कि यह एक 'झूठा दिखावा' था। एनडीटीवी स्पॉटलाइट पर उन्होंने कहा था कि जब मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो मैं कुछ भी नहीं कह पाऊंगा और बस उसे स्वीकार कर लूंगा।

अदिती गुप्ता

Similar News