देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वा जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी है। अपने पोस्ट में कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेता और रोल मॉडल बताया है। इसके साथ ही कंगना ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी के स्ट्रगल का भी थोड़ा सा जिक्र किया है।
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, - आपको लंबी उम्र मिले प्रधानमंत्री जी और 2024 के बाद आप दो बार और देश को सेवा दें। भगवान करे आप भारत को उसका खोया हुआ वैभव, कल्चर और वेल्थ वापस दिलवाएं। जय श्री राम। जन्मदिन की बधाई।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा कि,,आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूं, नरेंद्र मोदी जी आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।'