बाल कलाकारों ने बताया कि बड़े होकर वो क्या बनना चाहते हैं

Update: 2021-11-12 14:59 GMT


बच्चे मानवजाति के लिये सबसे बहुमूल्य और मासूम तोहफा हैं। वे दुनिया में आशाओं और सपनों के साथ आते हैं और उनके सामने एक उज्जवल भविष्य होता है। इस साल बालदिवस पर एण्डटीवी के बाल कलाकार बता रहे हैं कि बड़े होकर वे क्या बनना चाहते हैं! ये बाल कलाकार हैं 'बाल शिव' के आन तिवारी (भगवान शिव), 'और भई क्या चल रहा है?' के नितांत त्रिवेदी (राहुल) और अदिति जायसवाल (ज़ोया मिजऱ्ा), 'हप्पू की उलटन पलटन' के सौम्य आज़ाद (रणबीर सिंह) और 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' के विवान शाह (शिवम अग्रवाल)।

'बाल शिव' में बाल शिव, यानि नन्हे आन तिवारी ने कहा, ''मैं एक सिंगर, एक्टर और पायलट- यह तीनों बनना चाहता हूँ! मैं हेलीकाॅप्टर्स उड़ाना चाहता हूँ और सिंगिंग का रियलिटी काॅम्पीटिशन जीतना चाहता हूँ और इसके लिये मैं रोज रियाज़ करता हूँ और बहुत ज्यादा आइसक्रीम नहीं खाता हूँ।'' एण्डटीवी के 'और भई क्या चल रहा है?' के राहुल, यानि नितांत त्रिवेदी ने कहा, ''मैं एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्टर बनना चाहता हूँ। मेरा अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम 'नाॅटी नितांत' है, जिसमें मैं देसी नोबिता बनकर डोरेमाॅन को कई काम देता हूँ।'' एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' में सौम्य आज़ाद, यानि रणबीर सिंह ने कहा, ''मैं अमिताभ बच्चन की तरह एक सफल एक्टर बनना चाहता हूँ। मैं अपने बोली, हाव-भाव और डायलाॅग डिलीवरी पर बहुत काम कर रहा हूँ। मैं अलग-अलग किस्म के रोल और बहुत सारा एक्सपेरिमेंट करना चाहता हूँ। मैं अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देता हूँ और वह मेरे लिये मायने रखने वाली चीजों में से एक रहेगी!''

एण्डटीवी के 'और भई क्या चल रहा है?' में ज़ोया मिजऱ्ा, यानि अदिति जायसवाल ने कहा, ''बड़ी होकर मैं एक सफल एक्टर और आईएएस आॅफिसर बनना चाहती हूँ। मैं सुविधा से वंचित बच्चों की जिन्दगी बेहतर बनाने में मदद करना चाहती हूँ, चाहे यह जैसे भी हो सके।'' एण्डटीवी के 'घर एक मंदिर-

कृपा अग्रसेन महाराज की' के शिवम अग्रवाल, यानि विवान शाह ने कहा, ''मैं एक एक्टर और मेकैनिकल इंजिनियर बनना चाहता हूँ। इंजिनियर बनने के लिये मैं अपने खिलौनों के साथ प्रैक्टिस करता हूँ। वे कैसे बने हैं, यह समझने के लिये उन्हें खोलता रहता हूँ और फिर से असेंबल कर देता हूँ। इंजिनियर बनने के लिये अच्छी तरह पढ़ाई करनी पड़ती है और मैं अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देता हूँ।''

Tags:    

Similar News