जाने माने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहने नजर आएंगे इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट
टीवी का सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) अब धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर जा पहुँचा है। अब हाल ही में आने वाले वीकेंड में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शण्मुखप्रिया, निहाल टौरो, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश में से कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दे कि शो का फिनाले 15 अगस्त के शुभ अवसर पर रखा गया है। लेकिन उससे पहले सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें पता चल रहा है कि सेमी फाइनल के लिए शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बॉलीवुड के जाने-माने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के ऑउटफिटस पहनने जा रहे हैं।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर जो प्रोमो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि शो के फिलहाल टॉप 6 कंटेस्टेंट्स(Top 6 Contestants) पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणीता कांजीलाल(Arunita Kanjilal), मोहम्मद दानिश(Mohammad Danish), शनमुख प्रिया(Shanmukha Priya), निहाल टौरो(Nihal Tauro) और सायली कांबले(Sayli Kamble) डिज़ाइनर मनीष मलहोत्रा के शोरूम में जाते हैं। वहां मनीष भी मौजूद होते हैं जो सबको बारी बारी ऑउटफिट का ट्रायल देते हैं। प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स मनीष के डिज़ाइन किये हुए कपड़े पहनने के लिए काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं मनीष भी कहते हैं कि उन्होंने पहले कभी किसी शो के लिए ऐसा नहीं किया लेकिन ये शो उनका पसंदीदा है।