कोरियोग्राफर फराह खान की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Update: 2021-09-01 11:51 GMT

फिल्ममेकर रूमी जाफरी के बाद कोरियोग्राफर फराह खान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फराह खान को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी रिकवर हो जाएंगी। फराह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है।

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, मुझे हैरानी है कि क्या ऐसा इसलिए हुआ कि मैंने काला टीका नहीं लगाया। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने और दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। मैंने सबको बता दिया है कि जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, अपना टेस्ट करवा ले।

बता दे कि, बीते दिनों फिल्ममेकर रूमी जाफरी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उन्होंने बताया था कि उनके वैक्सीन की दोनों डोज लगी थीं जिस वजह से उनकी जल्दी रिकवरी हो गई।

Tags:    

Similar News