देवोलीना और आरती ने हटाया बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट से पर्दा

Update: 2021-09-24 16:04 GMT


छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ पर्दे पर वापसी कर रहा है। शो को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी बेताब हो रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Big Boss) के फैंस की कमी नहीं हैं। फैंस की दीवानगी को देखते हुए मेकर्स ने शो को 2 अक्टबूर (2nd October) को ऑन एयर (On Air) करने का फैसला किया। जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो हमेशा से ही अपने कॉन्टेस्टेंट को लेकर चर्चे में रहता है। ऐसा ही इस बार हुआ है फिलहाल अभी शो के 4 सदस्यों के नाम ऑफिशियल हो गए हैं। दरअसल गुरुवार को बिग बॉस 15 की प्रेस मीट में देवोलीना और आरती सिंह ने 4 सदस्यों के नाम से पर्दा उठाया।

देवोलीना और आरती के मुताबिक शो में टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन और बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट शो में नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दे कि निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट रनरअप थे। आपको बता दे कि देवोलीना और आरती ने सभी कंटेस्टेंट्स से वर्चुअली मिलवाया।

Tags:    

Similar News