दिलीप कुमार की मौत का गहरा सदमा खा बैठे हैं धर्मेन्द्र

Update: 2021-07-07 15:41 GMT
दिलीप कुमार की मौत का गहरा सदमा खा बैठे हैं धर्मेन्द्र
  • whatsapp icon

बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार आज हम सब को छोड़ कर चले गए। उन्होंने आज 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। ये तो हम सब जानते हैं कि आज उनके चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है। इतना ही नहीं तमाम पॉलिटिशंस और फिल्म जगत की हस्तियां भी सोशल मीडिया के ज़रिये भारतीय सिनेमा के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार को श्रदांजलि दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच दिलीप कुमार के बेहद करीबी दोस्त धर्मेंद्र उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे। जिसके बाद तस्वीरों में साफ देखा गया कि वे दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास काफी देर बैठे रहें और रोते दिखाई दिए।

दरअसल दिलीप कुमार को धर्मेन्द्र बड़े भाई की तरह मानते थे। उन्होंने कहा कि उनका भाई चला गया, उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी ''मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया। मेरे साथ उनका एक बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता।''

वही एक्टर से दिलीप संग अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ''मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था। यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं, उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे,आगे धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ अपनी वो पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया की, ''जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे दिलीप कुमार से मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया उन्होंने मुझे रत्तीभर भी महसूस नहीं होने दिया कि वो बहुत बड़े नामी सिनेमाई शख्स हैं, वो हमेशा ऐसे मिले जैसे अपना सगा भाई है।

Tags:    

Similar News