नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड में मना धीरज धूपर का बर्थडे

Update: 2021-12-24 10:06 GMT


ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स एक भव्य समारोह होगा, जिसमें दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के गहरे रिश्तों का जश्न मनाया जाएगा। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में दर्शकों को अपने सभी पसंदीदा सितारे एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगे। सभी कलाकारों ने हाल ही में ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, जहां दर्शकों को ज़ी टीवी के अपने पसंदीदा किरदारों के असली चेहरों से रूबरू होने का मौका मिला। यदि फेवरेट्स की बात की जाए तो कुंडली भाग्य की पूरी टीम हाल ही में हुई ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स नॉमिनेशन पार्टी में पहुंची और इस मौके पर उन्होंने अपने अज़ीज़ धीरज धूपर का जन्मदिन भी याद रखा।


इतना ही नहीं, उन्होंने एक प्री-बर्थडे सरप्राइज केक की व्यवस्था भी की थी, जिसे देखकर धीरज हैरान रह गए। इस दौरान इस पार्टी में सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो गया, जब ज़ी कुटुंब ने इस समारोह में अपने चहेते धीरज धूपर का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कुंडली भाग्य के पूरे कलाकार बेहद खुश नजर आए, जहां केक काटने की रस्म भी अदा की गई और धीरज भी इस इवेंट में मिले सरप्राइज़ से बेहद उत्साहित थे।

Tags:    

Similar News