डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न -फाइव जल्द की आने के लिये तैयार है।यह नया सीज़न देश भर के सबसे टैलेंटेड उभरते यंग डांसर्स (उम्र सीमा - 3 से 13 वर्ष) के लिए अवसरों का खजाना लेकर आ रहा है, जहां उन्हें पॉपुलर एक्टर एवं इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर अपनी प्रतिभा दिखाने और डांस की दुनिया में अपना नाम बनाने का मौका देंगे। इस शो में मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा और पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जजों की सीट पर नजर आएंगे।
डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने जोर-शोर से अपने ऑडिशन्स शुरू कर दिए हैं और अब यह मुंबई और दिल्ली के टैलेंटेड बच्चों से मिलने के लिए तैयार हैं। दिल्ली और मुंबई में ऑडिशन्स क्रमशः दो फरवरी और पांच फरवरी को होने जा रहे हैं। इस ऑडिशन में हिस्सा लेना तभी संभव है जब आपने रजिस्ट्रेशन किया हो। तो, यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में अपने डांस मूव्स के साथ देश का दिल जीतने का जुनून और टैलेंट है और वे तीन से तेहर साल की उम्र के हैं, तो फिर आप अपना स्थान सुरक्षित कर लीजिए और आगे की जानकारी के लिए ़91-9137857756/9137857925 पर कॉल कीजिए।