सीक्वेन साड़ी पार्टी या फेस्टिव सीजन दोनों में बहुत अच्छी लगती हैं। साथ ही अगर आप ग्लैमरस लुक चाहते हैं, तो सीक्वेन साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। सीक्वेन साड़ी पहनते हुए कुछ ऐसी फैशन मिस्टेक हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए, वरना इससे साड़ी का लुक खराब हो सकता है।
सीक्वेन साड़ी के साथ कॉटन ब्लाउज
सीक्वेन यानी शिमरिंग साड़ी के साथ कॉटन या पॉलिस्टर ब्लाउज पहनने से बचें। ऐसे सिम्पल फ्रैबिक के ब्लाउज पहनने से साड़ी मिचमैच नजर आती है। सीक्वेन साड़ी के साथ हाफ या स्लीव्सलेस सीक्वेन ब्लाउज ही अच्छे लगते हैं।
हैवी जूलरी कैरी करना
सीक्वेन साड़ी पहले से ही इतनी चमकदार होती है। ऐसे में अगर आप इस साड़ी के साथ हैवी जूलरी कैरी करेंगे, तो फिर आपका लुक हैवी नजर आएगा। जिससे स्टाइलिश लुक भी बोरिंग लगने लगेगा। सीक्वेन के साथ स्टोन या पर्ल जूलरी भी काफी अच्छी लगती है।
एथनिक जैकेट या श्रग
सीक्वेन साड़ी के साथ एथनिक जैकेट या श्रग भी हैवी फैशन ब्लंडर है, जिससे आपको बचना चाहिए। ऐसा करके सीक्वेन साड़ी पहनने का कोई मतलब नहीं रह जाता।
शाइनिंग या ग्लॉसी लिपस्टिक
सीक्वेन साड़ी के साथ आपको मैट फिनिश लिपस्टिक ही लगानी चाहिए। शाइनिंग या ग्लॉसी लिपस्टिक लगाने से आपकी साड़ी से ज्यादा आपका मेकअप हाइलाइट होगा और आपका लुक बहुत ही सिम्पल लगेगा।
पॉनीटेल या लॉ चोटी
आप सीक्वेन साड़ी के साथ बन, कर्ल लॉक्स, स्ट्रेट हेयर जैसे लुक ट्राई करें। पॉनीटेल या लॉ चोटी स्टाइल सीक्वेन साड़ी के साथ तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, इसलिए कोशिश करें कि सीक्वेन से मैच करता हुआ हेयर स्टाइल ही कैरी करें।