डबल रोल करना कभी भी आसान काम नहीं होता-योगेश त्रिपाठी

Update: 2022-01-16 15:19 GMT

लोकप्रिय शो 'हप्पू की उलटन पलटन' मनोरंजन की डोज को और ज्यादा बढ़ाने के लिये तैयार है। इस शो के आने वाले एपिसोड्स में ऋषिकेश मुखर्जी की मशहूर फिल्म 'गोलमाल' से प्रेरित एक खास कहानी दिखाई जायेगी। यह कहानी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगी, क्योंकि इसमें हप्पू बिना मूंछों वाले अवतार टप्पू के रूप में नजर आयेगा। इस कहानी में हप्पू भी कुछ ऐसी ही स्थिति में फंस जायेगा, जिसमें 1979 की आइकॉनिक कॉमेडी मूवी 'गोल माल' के अमोल पालकर फंसे थे।


यह कहानी फिल्म की कुछ सुनहरी यादों को ताजा करेगी और साथ ही एक हास्यप्रद कहानी और शो के सभी कलाकारों के उम्दा अभिनय से आपको हंसायेगी भी। योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ''गोलमाल मेरी पसंदीदा कल्ट-कॉमेडी फिल्मों में से एक है। ऋषिकेश मुखर्जी को 'किंग ऑफ कॉमेडी बिल्कुल सही कहा जाता है। इस एपिसोड के लिये सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है। डबल रोल करना कभी भी आसान काम नहीं होता है, लेकिन इसका अपना एक अलग ही मजा होता है।'' मालूम हो कि 'हप्पू की उलटन पलटन' शो सोमवार से शुक्रवार, रात दस बजे एण्डटीवी पर ऑनएयर है।

Similar News