लेटेस्ट फिक्शन शो 'मीत' में दो नए किरदार आये, जोकि इस कहानी को पूरी तरह पलटकर रख देंगे। इस शो के आगामी ट्रैक में मीत अहलावत और मीत हुड्डा अपने हनीमून के लिए बीकानेर जाते हैं, जहां मीत हुड्डा की मुलाकात तेजवर्धन अहलावत से होती है, जिसका किरदार पॉपुलर टीवी एक्टर विशाल गांधी निभा रहे हैं। तेजवर्धन, मीत अहलावत के गुमशुदा बड़े भाई हैं। मीत हुड्डा ये बात जाने बिना तेजवर्धन का ख्याल रखती है कि वो दरअसल उसके जेठ हैं। तेजवर्धन अपनी जिंदगी में हुईं पिछली कुछ घटनाओं की वजह से खराब हालत में पहुंच चुके हैं। मीत को अपने हनीमून के अंत में यह सच्चाई पता चलती है। वो तेजवर्धन को घर ले आती है, लेकिन तेजवर्धन की मानसिक स्थिति देखकर अहलावत परिवार सदमे में आ जाता है। तेजवर्धन की वापसी से उनकी पत्नी सुनैना को भी बड़ा आश्चर्य होता है!
इस शो में मनीष खन्ना भी सुनैना के पिता और तेजवर्धन के ससुर जेपीके रोल में नजर आएंगे, जो सुनैना से लगातार यह कहते आए हैं कि वो अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करे, लेकिन सुनैना ने कभी उनकी बात नहीं मानी और वो लंबे समय तक इस बात को टालती रही। अब तेजवर्धन के आने से इस शो में बहुत-सा ड्रामा होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अहलावत परिवार में खुशियां वापस लाने के लिए मीत हुड्डा क्या करती है।
अपनी एंट्री को लेकर मनीष खन्ना बताते हैं, ''मेरा किरदार जेपी थोड़ा ग्रे शेड लिए हुए है, लेकिन वो गलत इंसान नहीं हैं। वो बस अपनी बेटी का भला चाहते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें सुनैना को इस दुविधा से बाहर लाने के लिए हर तरह की कोशिश करनी चाहिए। मुझे यकीन है कि जेपी के द्वारा अपनाए जाने वाले हथकंडे इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आएंगे।'' इधर, विशाल गांधी कहते हैं, ''मीतमें मेरा किरदार उन सभी रोल्स से थोड़ा अलग है, जो मैंने अब तक निभाए हैं। तेजवर्धन एक सम्मानित आदमी हैं, जो अपनी जिंदगी में हुईं कुछ घटनाओं की वजह से मानसिक रूप से अस्थिर एक भिखारी बन जाते हैं। मैं बताना चाहूंगा कि अलग-अलग तरह के किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग होता है और एक एक्टर के रूप में मुझे हमेशा ऐसे रोल्स की तलाश रहती है।'' मालूम हो कि ज़ी टीवी पर मीत शो सोमवार से शनिवार शाम साढ़े सात बजे प्रसारित है।