इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर शो टाइम का टीजर जारी, 12 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होंगे बाकी एपिसोड
Emraan Hashmi, Naseeruddin Shah, Mouni Roy and Rajeev Khandelwal starrer web series Showtime was released on Disney Plus Hotstar on 8 May 2024. Only 4 episodes of Showtime were released at that time but a big update has come regarding the remaining episodes.;
इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल स्टारर वेब सीरीज शोटाइम 8 मई 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी. शोटाइम के सिर्फ 4 एपिसोड्स ही उस समय रिलीज हुए थे लेकिन बाकी बचे हुए एपिसोड्स को लेकर बड़ी अपडेट आई है. एक टीजर रिलीज करते हुए बताया गया है कि शोटाइम के बचे एपिसोड्स आप कब देख सकेंगेशोटाइम को उस समय दर्शकों का काफी प्यार मिला था और अब एक बार फिर आपके सपोर्ट की इस वेब सीरीज को जरूरत है. शोटाइम के सभी एपिसोड्स आप किस तारीख से देख सकेंगे इसकी डेट सामने आ गई है.डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शोटाइम का एक प्रोमो शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, असली मजा तो अब आएगा...हॉटस्टार स्पेशल शोटाइम के सभी एपिसोड्स 12 जुलाई से स्ट्रीम कर रहे हैं. शोटाइम हॉटस्टार पर.वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोबिज में जितना ग्लैमर देखने को मिलता है अंदर से इसमें काफी ईर्ष्या भी है. पेज 3 हो यो शोबिज हर तरफ एक ही बात है कि ऊंचाई पर कोई एक रहेगा और इसी की हर किसी में लड़ाई है. मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
इस सीरीजी में कई ऐसे सितारे नजर आएंगे जिनका अलग ही रूप आपको देखने को मिलेगा.बता दें, शोटाइम का डायरेक्शन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है. वहीं इस सीरीज को धर्माटिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है. सीरीज में इमरान हाशमी और मौनी रॉय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, विजय राज, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ जैसे कलाकार नजर आएंगे.