बीतते हुये साल में टीवी शोज़ में रही मनोरंजक किरदारों की एंट्रीज

Update: 2021-12-29 12:22 GMT


साल 2021 की जल्द ही विदाई होने वाली है, ऐसे में एण्डटीवी ने सबके लिये 2022 के शानदार और आशाजनक होने की उम्मीद में बीते महीनों की तरफ पीछे मुड़कर देखा! यह साल एण्डटीवी के कल्ट शो 'भाबीजी घर पर हैं' में नई अनिता भाबी, नेहा पेंडसे के, सौम्या टंडन की जगह लेने के साथ हुआ। मार्च महीने की शुरूआत एक के बाद एक दो नए लॉन्च के साथ हुई। इसकी शुरूआत हुई, रोमांचक क्राइम सीरीज'मौका-ए-वारदात' के साथ और इसके बाद आया लखनवी ज़ायके से भरपूर देसी कहानी,'और भई क्या चल रहा है?'। इस साल के अगले छह महीने में दो और शो लॉन्च हुए, जिनमें से एक था हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल के क्षेत्र में पहला- अग्रसेन महाराज के सिद्धांतों को लेकर बुना गया शो 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की',

बाद हाल ही में शुरू किया गया शो, 'बाल शिव', महादेव की अनदेखी गाथा। इस साल कई शोज में विभिन्न मनोरंजक किरदारों की एंट्रीज देखने को मिली और त्योहारों के दौरान कई ब्रांड कैम्पेन भी लाए गए। खासतौर से दिवाली पर रुनईशुरूआत और दशहरा पर रुनारीकेनौरूप। इस साल के दौरान की खास घटनाओं पर केंद्रित, एण्डटीवी के 2021 के रिव्यू पर डालते हैं एक नजर।

यह साल नई अनिता भाबी, नेहा पेंडसे को लेकर एक बड़ी खबर के साथ शुरू हुआ। वह एण्डटीवी के कल्ट शो 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या टंडन की जगह ले रही थीं।

बेहद खास हो गया क्योंकि सबकी चहेती अनिता भाबी, नेहा पेंडसे ने मॉडर्न कॉलोनी और उनके प्यारे पति, विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और उनके पड़ोसी, मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के दिलों में बेहदशानदार तरीके से एंट्री ली!

'बाल शिव-महादेव की अनदेखी गाथा', यूं तो भगवान शिव और उनके विभिन्न रूपों पर ढेरों दिलचस्प शोज़ बने हैं, लेकिन एक कहानी ऐसी है जो भारतीय टेलीविजन पर कभी नहीं दिखाई गई, वो कहानी है उनके बाल रूप की। महादेव की अनदेखी गाथा को बहुत ही सटीक तरीके से पेश करते हुए 'बाल शिव' में मां और बेटे, महासती अनुसुइया और बाल शिव और उनके बीच अटूट बंधन की पौराणिक कथा दिखाई गई।

'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' भारतीय टेलीविजन पर एक अनदेखा सोशल ड्रामा है, जोकि महान राजा अग्रसेन महाराज को लेकर बुना गया है। इस शो में महाराज अग्रसेनके मूल सिद्धांतों को उनकी परम भक्त और इस शो की नायिका गेंदा के जरिये दिखाया गया है।

लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बना शो और भाई क्या चल रहा है, एक सिचुएशनल कॉमेडी. शो है, जोकि सांस्कृतिक रूप से बिलकुल अलग, एक ही छत के नीचे रहने को मजबूर दो परिवारों की वजह से पैदा होती हैं। छोटे शहरों की रोज-रोज की चिक-चिक और इनकी एक-दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ रखने वाली बीवियां।

मार्च 2021 में लॉन्च हुआ, एक रोमांचक वीकडे क्राइम सीरीज, 'मौका-ए-वरदात' ने असंभव अपराधों की असाधारण दास्तां प्रस्तुत की। जिन्होंने कल्पना को चुनौती दी और सबको हैरत में डाल दिया। इस शो में सूत्रधार के रूप में मनोज तिवारी, रवि किशन, सपना चौधरी और मोना सिंह सहित कई प्रसिद्ध चेहरे थे। 2019 में 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' लॉन्च किया गया। इस शो को शानदार सफलता मिली, जिसने अपनी

विचलित कर देने वाली और सम्मोहक कहानी और टैलेंटेड स्टार कास्ट के साथ तुरंत ही दर्शकों से रिश्ता जोड़ लिया। इसके लीड एक्टर्स को घर-घर में मशहूर कर दिया।

20 जुलाई को शो 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' एक नई स्टार कास्ट के साथ नये चरण में पहुंच गया।

Similar News