आगामी प्राइमटाइम शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' में एक परीकथा वाला रोमांस है, जिसमें कायनात एक लड़की का सबसे सुंदर सपना साकार कर देती है, वो ये कि उसके सपनों का राजकुमार आकर उसके होश उड़ा दे! ये कहानी वहां से शुरू होती जहां आकर बहुत-सी कहानियां खत्म हो जाती हैं। इस शो में इस सपने के सच हो जाने के बाद की कहानी है। इस शो का प्रीमियर 9 नवंबर को होगा और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर किया जायेगा।
ये कहानी अंबिकापुर की शाही रियासत पर आधारित है, जिसमें अदयपुर की एक सीधी-सादी लड़की कृषा चतुर्वेदी (खूबसूरत अदाकारा अंजलि तत्रारी द्वारा निभाया जा रहा किरदार) इस उम्मीद में अंबिकापुर के एक भव्य महल में आती है कि वो अपने सपनों के राजकुमार प्रिंस देवराज सिंह ठाकुर (टेलीविजन के दिल की धड़कन अविनेश रेखी द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी। देवराज अंबिकापुर राजघराने का वारिस है और उसका अपना एक शाही अंदाज है। कृषा की दुनिया से अलग देवराज का परिवार अब भी रजवाड़ों की शान में रहता है और राज परिवार की हर परंपरा का पालन करता है। जया मां (रक्षंदा खान द्वारा निभाया गया किरदार) अंबिकापुर राजघराने की कुलमाता हैं। बरसों पहले वो महल की केयरटेकर बनकर इस घर में आई थीं, लेकिन जल्द ही देवराज के पिता वीरेंद्र सिंह राठौर की बहन की तरह बन गईं।
वीरेंद्र सिंह ब्रठौर की असमय मौत के बाद जया मां राठौर मैनशन की अकेली प्रभारी बन गईं और तब से ही वो पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वो बड़ी खूबसूरत और ग्लैमरस महिला हैं, जिनका राजसी अंदाज है। उन्हें आलीशान कपड़े पहनना और अपनी बिरादरी के लोगों में उठना-बैठना बहुत पसंद है।ज़ी टीवी की बिज़नेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, '' शाही पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो की ज्यादातर शूटिंग उदयपुर के राजमहलों में की गई है। इस शो में हमारे साथ अविनेश रेखी, अंजलि तत्रारी और रक्षंदा खान जैसे शानदार कलाकार प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।''
कृषा का रोल निभा रहीं अंजलि तत्रारी कहती हैं, ''एक बढि़या प्रोडक्शन मूल्यों वाले शो में अविनेश जैसे कमाल के एक्टर के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा ही है। ऐसे में मैं कृषा के सपनों के सफर से खुद को जोड़ सकती हूं। उसका किरदार और अवतार मेरे पिछले सभी रोल्स से काफी अलग है।'' देवराज का रोल निभाने को लेकर अपना उत्साह जताते हुए अविनेश रेखी कहते हैं, ''हमने उदयपुर और मुंबई में इसकी शूटिंग की बढि़या शुरुआत कर दी है। मुझे उम्मीद है कि हमें आगे भी ऐसे और रोमांचक अनुभव होंगे।'' जया मां का किरदार निभाने जा रहीं रक्षंदा खान कहती हैं, ''ये पहली बार है, जब मैं इस तरह का शाही किरदार निभा रही हूं और मुझे उम्मीद है कि सभी इस शाही किरदार को पसंद करेंगे। इस किरदार में कई परते हैं, और इन्हें प्रस्तुत करना काफी चैलेंजिंग होगा।''