सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, करीना कपूर और करण जौहर की संडे एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इसमें जहां बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक प्लेन टी-शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। तो वहीं उनकी पत्नी गौरी खान एक खूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों को अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, एक परफेक्ट संडे ईवनिंग #loveandlaughter।
करीना ने डेनिम के साथ एक सफेद टॉप और एक स्टेटमेंट स्लिंग बैग कैरी किया किया था. दूसरी ओर, करिश्मा एक बहुत ही सिंपल और कम्फर्टेबल ड्रेस में नजर आईं. वहीं करीना की बेस्टी और मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी इस गैट टू गेदर में शामिल हुईं. वहीं सुपरमॉडल ऑफ द ईयर को जज करने वाली मलाइका अरोड़ा खान एक मैचिंग ब्लेजर के साथ सफेद ब्रालेट पहने हुए नजर आईं।
वहीं फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन के दीवाने मनीष मल्होत्रा भी सभी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए है।