'और भई क्या चल रहा है' में फिरंगी तड़का!

Update: 2021-10-23 08:40 GMT

अलग-अलग संस्कृतियों, खासतौर से विदेशी भूमि, संस्कृति और लोगों के बारे में जानने के लिये सभी में जिज्ञासा होती है। हममें से कई लोग किसी विदेशी को देखकर उसके बारे में जानने के लिये उत्सुक हो जाते हैं। एण्डटीवी के लोकप्रिय शो 'और भई क्या चल रहा है?' के सेट पर इन दिनों कुछ इसी तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, एक यूरोपीय बैले डांसर अज़ीज़ा खैमरेवा ने शो में सैंड्रा के रूप में धमाकेदार एंट्री की है।

किसी विदेशी कलाकार के शो में होने और उसके साथ स्क्रीन शेयर करने की अपनी खुशी का इजहार करते हुये फरहाना फातिमा ऊर्फ शांति मिश्रा ने कहा, ''अज़ीज़ा के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।

उसने बेहद खूबसूरती से यह साबित किया कि अभिनय एक ऐसी कला है, जिसमें भाषा कोई बाधा नहीं बन सकती, बल्कि यह पूरी तरह से अभिव्यक्ति की कला है। वह हर डायलाॅग एवं सीन के पीछे की भावनाओं को समझती हैं और उन्होंने हमारे लिये शूटिंग को काफी मजेदार बना दिया। ''और भई क्या चल रहा है?'' में सैंड्रा (अज़ीज़ा खैमरेवा) अपने दादा जी की हवेली पर दावा करने के लिये लखनऊ आती है।

उसका कहना है कि उसके दादा ने एक मेंटल असाइलम बनाने के लिये 100 सालों के लिये हवेली को लीज़ पर दिया था। वह हवेली कोई और नहीं बल्कि मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिजऱ्ा (पवन सिंह) की हवेली है। अपनी पसंदीदा हवेली को बचाने के लिये, दोनों परिवार सैंड्रा के सामने पागल होने का नाटक करते हैं, ताकि उसे विश्वास हो जाये कि वह हवेली वाकई में एक पागलखाना है।

आफ स्क्रीन लगाव के बारे में बताते हुये अंबरीश बाॅबी ऊर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, ''पहले दिन से ही अज़ीज़ा लखनऊ, यहां की संस्कृति, खान-पान और भाषा के बारे में जानने के लिये उत्सुक थी। पैक अप के बाद हमने उसे नवाबों के शहर की सैर कराने का फैसला किया।

वह ब्रेक्स में भी हम पर सवालों की बौछार कर देती थी और हमें अपने देश के बारे में उसे बताकर बहुत खुशी होती थी। हमारी छोटी सी बातचीत में भी, हमने एक-दूसरे की संस्कृति के बारे में बहुत कुछ जाना।'' मालूम हो कि 'और भई क्या चल रहा है?' शो सोमवार से शुक्रवार, रात साढ़े नौ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Tags:    

Similar News