राहुल वैद्य से लेकर प्रिंस नरूला ने किया बप्पा का दमदार स्वागत

Update: 2021-09-10 07:57 GMT

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज से गणपति बप्पा का पूजन होगा और यह 10 दिन तक चलेगा। ऐसे में आज गणेश चतुर्थी का पहला दिन है और आज सबके घर में गणपती बप्पा विराजमान होते हैं। आज से गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स मस्ती में डूबे हुए हैं।

आज गणेश चतुर्थी पर कई सेलेब्स गणपती बप्पा का स्वागत कर रहे है । इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, नील नितिन मुकेश, दिव्यांका त्रिपाठी, सोनू सूद शामिल हैं। वहीँ अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनुपम खेर, राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी और अन्य ने इस अवसर पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

राहुल वैद्य भी अपने घर बप्पा को ले आए हैं। वह अपने पापा के साथ बप्पा को लेने गए थे। वहीँ प्रिंस नरूला और युविका भी अपने घर बप्पा को ले आए हैं। इन दोनों के अलावा रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी भी अपने घर बप्पा को ले आए हैं। इसी के साथ और भी कई सेलेब्स अपने घर बप्पा का स्वागत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News