पिछले कुछ सालों में 'सेल्फी' या सेल्फ-क्लिक पिक्चर्स बहुत ही लोकप्रिय चलन बन चुका है। यह खुद को अभिव्यक्त करने का एक तरीका है, खासकर सोशल मीडिया पर। लेकिन क्या किसी की फोटो आईडी को लेकर भी ऐसा कहा जा सकता है? हम जो कुछ भी करते हैं, फोटो आईडी हमारे लिये बहुत जरूरी है। एण्डटीवी के कलाकार 'और भई क्या चल रहा है?' के पवन सिंह (जफर अली मिर्जा) और अंबरीश बाॅबी (रमेश प्रसाद मिश्रा); 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' से विशाल नायक (मनीष अग्रवाल); 'हप्पू की उलटन पलटन ' की सपना सिकरवार (बिमलेश) और 'भाबीजी घर पर हैं' के रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने आइडी में परफेक्ट फोटो और उनकी मिसमैच हुई पहचान की कुछ मजेदार कहानियों और घटनाओं के बारे में बताया।
एक और दिलचस्प बात है कि एण्डटीवी के और भई क्या चल रहा है? में
'मिसमैच्ड आइडेंटिटीज' का एक मजेदार एपिसोड भी होगा। 'और भई क्या चल रहा है?' में जफर अली मिर्जा की भूमिका में नजर आ रहे, पवन सिंह ने कहा, ''मुझे एक सिम कार्ड खरीदना था, जहां फोटो आईडी लगाना जरूरी था। मेरा आईडी कार्ड देखते ही उस दुकानदार ने उसे लेने से तुरंत ही इनकार कर दिया क्योंकि उसमें मेरी एक पुरानी तस्वीर थी। मैं थोड़ा कम उम्र का लग रहा था और अभी के दाढ़ी वाले लुक की वजह से एकदम ही अलग दिख रहा था! मैंने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की,
लेकिन वे नहीं माने।'' 'और भई क्या चल रहा है?' में रमेश प्रसाद मिश्रा के रूप में नजर आ रहे अंबरीश बाॅबी कहते हैं, ''हम सबके पास इस तरह की एक शर्मिंदा करने वाली तस्वीर होती है जिसे हम सबसे छुपाना चाहते हैं। और मेरे दोस्त जानते हैं कि वह मेरी फोटो आईडी वाली तस्वीर थी।'' विशाल नायक, 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' में मनीष अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं, उनका कहना है, ''मेरे लंबे बाल और दाढ़ी वाला लुक हुआ करता था, जोकि मेरे एक शो में मेरे किरदार का भी लुक था। और मेरे पास एक और आईडी थी जिसमें मेरे रोजमर्रा के लुक वाली तस्वीर है। तो वह व्यक्ति मेरी तस्वीर और मेरे दाढ़ी वाले लुक को देखकर सोच में पड़ गया!'' 'हप्पू की उलटन पलटन' में बिमलेश की भूमिका निभा रही सपना सिकरवार ने कहा, ''एक ट्रुथ एंड डेयर के गेम में एक दोस्त के पति ने सारी महिलाओं के सामने यह डेयर देने की सलाह दी कि वे फोटो आईडी वाली सबसे बुरी तस्वीर दिखायें। वहीं, सभी पतियों को उन तस्वीरों पर कमेंट करने का ट्रुथ टास्क दिया गया। उनकी टिप्पणी बहुत ही मजेदार थी और शर्मिंदा करने वाली भी! चूंकि, वहां बचने का कोई रास्ता नहीं था तो पुरुषों ने बड़ी ही चालाकी से मजेदार तरीके से अपनी टिप्पणी को शब्दों में लपेट दिया ताकि आगे वे किसी मुसीबत में ना फंस जायें (हंसते हुए) और आखिरी बार हमने ट्रुथ एंड डेयर के उस वर्जन को खेला था!
'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार अदा कर रहे रोहिताश्व गौड़बताते हैं, ''जब मेरी पत्नी ने मेरी आईडी कार्ड वाली तस्वीर देखी तो उनका पहला रिएक्शन था- रोहित आप एक एक्टर हैं या फिर क्रिमिनल और उसके बाद तेज हंसने लगीं। मैं अपनी आईडी कार्ड वाली तस्वीर देखता हूं तो मुझे अपनी पत्नी का कमेंट और उनकी वह ना रुकने वाली हंसी याद आ जाती है।''