पॉपुलर कॉमेडी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में एक बड़े ट्विस्ट के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया जाने वाला है। बच्चा पार्टी अपने पैंरेंट्स को बात करते हुये सुन लेती है कि वे अपने बच्चों की कितनी परवाह करते हैं, लेकिन कोई भी उनकी खुशियों के बारे में नहीं सोचता है। बच्चे फैसला करते हैं कि इस बार वे अपने पैंरेंट्स को गिफ्ट देंगे और उनकी क्या इच्छा है, इसका पता लगाने के लिये वह कमलेश (संजय चौधरी) को सांता क्लॉज बनाते हैं।
उन्हें लगता है कि कमिश्नर सांता क्लॉज के वेश में है और वे उससे महंगी महंगी चीजें मांगते हैं। पैरेंट्स की महंगी विशेज को पूरा करने के लिये बच्चा पार्टी कमलेश से बेनी के घर में चोरी करवाते हैं। हप्पू (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, ''पैंरेंट्स को पता नहीं है कि बच्चे उनकी इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं। हालांकि, पैंरेट्स को लगता है कि कमिश्नर सांता क्लॉज के भेष में है। इन गलतफहमियों के बीच पूरे क्रिसमस सरप्राइज का कबाड़ा हो जाता है और इससे पैदा होने वाली स्थितियां आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी।'' गौरतलब है कि एण्डटीवी पर हप्पू की उलटन पलटन' शो रात दस बजे प्रसारित है।