अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार पर ना सामिल होने पर ट्रोल हुई हिना खान, दिया जवाब
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हाल ही में कुछ यूजर हिखा खान पर सवाल उठा रहे हैं कि सिद्धार्थ की इतनी अच्छी दोस्त होते हुए भी वह उनके घर क्यों नहीं पहुंची। अब हिना खान ने इस मामले में यूजर को जवाब दिया है।
ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने हिना खान से कहा कि उन्होंने हिना को सिड के अंतिम यात्रा में काफी मिस किया। जिसका जवाब देते हुए हिना के लिखा, 'आई एम सो सॉरी, आई एम सो सॉरी, आई एम सो सो सो सो सॉरी डियर सिडहार्ट्स। मैं आपको प्रेम, शक्ति और प्रार्थनाएँ भेज रही हूँ, प्लीज मजबूत रहो दोस्तों ।
आपको बता दें, हिना खान ने एक नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट किए। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ और हिना ने पिछले सीजन में बीबी 14 के घर में तूफानी सीनियर्स के रूप में एंट्री मारी थी। जब हिना खान ने कुछ यूजर ने पूछा कि सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में वह क्यों नहीं शामिल हुई, तो उन्होंने जवाब दिया, "सर मैं मुंबई मैं नहीं हूं .. एयरपोर्ट पे ये दिल तोड़ने वाली खबर सुन्नी।