दर्शकों को जोधा अकबर और झांसी की रानी की यात्राओं से रूबरू कराने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में साल 2021 का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महाधारावाहिक शुरू किया है, जिसमें मराठा साम्राज्य की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की अनकही कहानी दिखाई जा रही है। विशाल इस शो में काशीबाई के भाई बालाराव जोशी का रोल निभा रहे हैं, जो बड़े बागी स्वभाव के थे। असल में उन्होंने छत्रपति शाहू महाराज के विरोध में तारारानी के साथ शामिल होने के लिए अपने परिवार की अमीरी और शानो शौकत छोड़ दी थी और इस तरह वो अपने ही परिवार के खिलाफ हो गए थे। लेकिन वो काशी और उनकी मांओं को बहुत चाहते थे। छोटे पर्दे पर बालाराव जोशी के इस चुनौतीपूर्ण रोल को पूरी विश्वसनीयता के साथ निभाने के लिए विशाल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बालाराव जोशी को वास्तविकता के साथ प्रस्तुत करने के लिए विशाल को अपना सिर भी मुंडवाना पड़ा।
विशाल चौधरी ने कहा, ''मैं मॉडलिंग बैकग्राउंड से हूं और ऐसे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी रोल के लिए बाल्ड लुक अपनाऊंगा। मेरे लिए तो यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि मैं अपने बाल मुंडा दूं। लेकिन मैं हमेशा एक दमदार भूमिका निभाना चाहता था और बालाराव जोशी ऐसा ही एक किरदार है, जिसने मुझमें दिलचस्पी जगाई। वो स्वभाव से बागी थे, लेकिन हमेशा अपने चाहने वालों के साथ रहते थे। शुरुआत में जब मुझे इस शो के लिए चुना गया, तो मैं बाल्ड लुक अपनाने को लेकर सोच में पड़ गया था, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस किरदार की विश्वसनीयता के बारे में समझाया और काशीबाई की जिंदगी में बालाराव का महत्व बताया, जिससे मैं यह रोल निभाने के लिए प्रेरित हो गया।'' मालूम हो कि काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।