भारत की हुई बेहद खराब शुरुआत, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भी आउट

Update: 2021-09-02 11:48 GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज लंदन मे खेला जाएगा। बता दे कि, मैच लंदन के मशहूर 'द ओवल' मैदान में शुरु हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारतीय टीम में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को इस मैच के लिए जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं, लेकिन एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन जगह नहीं बना पाए हैं। दो बदलावों के तौर पर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।

बता दें कि, इंग्लैंड ने भी दो बदलाव किए हैं- जॉस बटलर और सैम करन की जगह ऑली पोप और क्रिस वोक्स आए हैं।

इंग्लैंड ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर मेहमान टीम को दो बड़े झटके दे दिए हैं। भारत ने दोनों विकेट 28 रन पर गंवाए है।

Tags:    

Similar News