केबीसी में होगी इंडियन आइडल फेम अरुणिता कांजीलाल की एंट्री, वायरल हुई सेट से तस्वीर
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 काफी सुर्खियो में रहा है। पवनदीप राजन इस सीजन के विजेता है। इंडियन आइडिल 12 की फर्स्ट रनर अप रही अरुणिता ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत लिया है। अब वो एक स्टार बन चुकी हैं।
इस बीच अरुणिता कांजीलाल की एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिससे देखकर हर कोई हैरान है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार सिंगर अरुणिता जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आएंगी। खास बात यह है कि कांजीलाल अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी दिखाई दे सकती हैं। केबीसी (KBC) के सेट से ये तस्वीर वायरल हुई है।
जिसमें अरुणिता कांजीलाल अपने पिता और अमिताभ के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखकर लोगों का कहना है कि इंडियन आइडिल कंटेस्टेंट जल्द केबीसी का हिस्सा बनने वाली हैं। यह फोटो अरुणिता के भाई अनीष कांजीलाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।