बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टेलैंटेड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे हमेशा ही फैंस के दिलों में राज करती हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि वे अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वे एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें विदेश में भी बेहद प्यार दिया जाता है। लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या एक खास वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें ऐश्वर्या उनके पति यानी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी नजर आ रही हैं। लेकिन ना जाने क्यों इन तस्वीरों को देख फैंस का सिर चकरा गया है
बता दे सामने आई तस्वीरों में वे आर सरथ कुमार की फैमिली के साथ नजर आईं थी। दरअसल ऐश्वर्या अपनी पूरी फैमिली के साथ आर सरथ कुमार के घर पहुंचे थे। जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। वायरल हुई तस्वीरों को देख फैंस इसलिए और अचम्भित हैं कि क्या ऐश्वर्या दोबारा से मां बनने वाली हैं। जी हां फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन इन सभी फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन का काफी वजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, इतना ही नहीं ऐश ने सभी फोटोज में अपने टमी को छुपाया हुआ है।