'इस मोड़ से जाते हैं' शो लड़की की शिक्षा का महत्व बताएगा -अनिता हसनंदानी

Update: 2021-12-16 13:23 GMT


पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का कहना है कि ''मेरी राय में तो मर्दों की डिक्शनरी से'इजाजत' शब्द को हटा दिया जाना चाहिए, क्योंकि जब भी एक मर्द यह कहता है कि वो अपनी पत्नी को फलां काम करने की इजाजत दे रहा है, तब ये सवाल उठता है कि आखिर वो अपनी पत्नी को इजाजत देने वाले कौन होते हैं? हम सभी स्वतंत्र और समझदार हैं, तो ऐसे में अपने पार्टनर को किसी काम को करने की इजाजत देने का सवाल ही नहीं उठता। या तो वो इसे करेगी या नहीं करेगी, उसके फैसलों में आपका कोई रोल नहीं है। मैं हमेशा इस बात को लेकर बड़ी गहराई से सोचती हूं और मैं समाज में यही दस्तूर बदलना चाहती हूं।

लैंगिक समानता की दिशा में हमारा पहला कदम यही होना चाहिए। अनिता हसनंदानी पिछले दिनों ज़ी टीवी के फिक्शन शो 'इस मोड़ से जाते हैं' के लॉन्च के मौके पर स्पेशलगेस्ट थीं।

अनिता ने कहा ''मुझे 'इस मोड़ से जाते हैं' का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आज हम देश भर में, खासतौर से ग्रामीण इलाकों में समानता को लेकर जागरूकता फैलाएं। मुझे लगता है कि एक औरत बड़ी आसानी से अपना करियर और घर के कामकाज संभाल सकती है, और मुझे गर्व है कि मैं इस तरह के शो से जुड़ी हूं या इस पर बात कर रही हूं,क्योकि यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसे लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। यह बड़ी दिलचस्प

कहानी होगी। यह शो काफी अलग है, क्योंकि यह काफी प्रगतिशील है। आमतौर पर हमने ऐसे शोज़ देखे हैं, जिसमें पिछड़ी सोच उभरकर सामने आई है, लेकिन मुझे लगता है कि यह शो एक कदम आगे हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट काफी गंभीर है और इस मुद्दे को सामने लाने

की जरूरत है, ताकि हम समाज की सोच बदल सकें। मुझे लगता है कि यह शो छोटे और बड़े शहरों में समान रूप से सकारात्मकता, उम्मीद और जागरूकता लाएगा, जहां लोगों को, खासतौर पर महिलाओं को प्रेरित किए जाने की जरूरत है। 'इस मोड़ से जाते हैं' सभी को लड़की की शिक्षा का महत्व बताएगा और कैसे मर्द और पुरुष एक जैसे हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि आपके पति आपके करियर में आपका कितना साथ दिया है? अनिता ने कहा ''मैं पिछले 7 सालों से रोहित के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रही हूं और मुझे लगता है कि उनके साथ की वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। रोहित हमेशा मेरे काम में मेरा साथ देते हैं और मुझे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे भी दिन थे, जब मेरी लगातार शूटिंग चल रही थी और तब मेरे हस्बैंड ने हमेशा मेरा साथ दिया। मुझे लगता है कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमें एक दूसरे का सहारा है।

Tags:    

Similar News