मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से दोबारा होगी पूछताछ

Update: 2021-09-16 12:21 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का बयान हाल ही में ईडी ने दर्ज किया था। 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में दिल्ली में चार घंटे तक जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ करने के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गवाह के रूप में उनका बयान दर्ज किया गया था।

अब खबर है कि फिर से एक्ट्रेस से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले जैकलीन फर्नांडीज से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में गवाह के तौर पर नई दिल्ली में 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी। अब 25 सितंबर को फिर से एक्ट्रेस से ईडी अहम सवाल करने वाली है। वहीं, अब ईडी ने हाल ही में नूरा फतेही को उनका बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया है।

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर पर पहले भी ऐसे कई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग चुके हैं। इसके पहले लीना के साथ मिलकर सुकेश ने 2013 में कैनेरा बैंक के साथ फ्रौड किया था. जिसके बाद इस जोड़ी को मुंबई पुलिस ने 2015 में फ्रौड के चक्कर में गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News