जावेद अख्तर ने इंडियन आइडल 12 में शण्मुखप्रिया की कि जमकर तारीफ

Update: 2021-06-24 03:22 GMT

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) पिछले कुछ दिनों से विवादों में हैं। दरअसल शो के कंटेस्टेंट को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दे अब शो में देश के लेजेंड्री गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) खास मेहमान बन कर आने वाले हैं। वे शो में एक नई जान तो डालने ही वाले हैं। लेकिन उन्हें हमेशा से अपनी बात खुलकर सबके सामने रखने वालों में गिना जाता हैं। अब वे शो में आकर आए दिन ट्रोल होने वाली इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट शण्मुखप्रिया की खूब हौसला अफजाई करेंगे। आने वाले एपिसोड में आइडल के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स जावेद अख्तर के मशहूर गाने मंच पर पेश करने वाले हैं। इस दौरान शो की 'योडलिंग क्वीन' शण्मुखप्रिया (Shanmukha Priya) खास जावेद अख्तर के कहने पर 'मैं हूं झूम झूम झूम झूम झुमरू' गाना मंच पर पेश करेंगी।

जिसके बाद शण्मुखप्रिया का यह शानदार परफॉर्मेंस और जवाबरदास्त यॉडलिंग देख सिर्फ जावेद अख्तर ही नहीं मंच पर मौजूद सभी लोग दंग रह जाएंगे। शण्मुखप्रिया की परफॉर्मेंस के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें कहा कि 'मैंने आपके कई गाने यूट्यूब पर देखे हैं और आज मैंने तुम्हें लाइव गाते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर तुम्हारे बारें में क्या रिएक्शन है। मैं यह समझता हूं कि तुम्हारी काफी बुराई होनी चाहिए। लोग तुम्हारे खिलाफ बोलते होंगे। वो तुम्हें बैन करने की मांग भी करते होंगे।' लेकिन ये तो लाजमी हैं। क्योंकि 'कोई भी लड़की जो इतनी स्मार्ट हो,जितनी तुम हो. इतनी कॉम्पिटेंट हो, जितनी तुम हो। कॉन्फिडेंट हो, जितनी तुम हो. वो हिंदुस्तान के मेल (मर्दों) को अच्छी नहीं लगती। उनको कौनसी लड़की पसंद आती है, जो थोड़ी सी झिझकती हो, शर्मीली हो। जो सोचती हो मैं ठीक से कर पाउंगी या नहीं लेकिन तुम कहती है कि मुझसे बेहतर कोई नहीं कर पाएगा।'

इतना ही नहीं जावेद खतर ने शण्मुखप्रिया को अपना दोस्त कहते हुए कहा कि तुम चिंता मत करो और ऐसे लोगों की ऐसी-तैसी करती रहो। तुम्हारा फ्यूचर बहुत ब्राइट है। हालांकि फैंस अभी भी जावेद अख्तर कि बातों से सहमत नहीं हैं और अब वह शण्मुखप्रिया की साथ साथ जावेद अख्तर को भी ट्रोल करने में लगे हैं।

Tags:    

Similar News