जूही चावला ने 5G network मामले को लेकर शेयर किया वीडियो

Update: 2021-08-10 07:36 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों 5जी नेटवर्क मामले को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। जूही चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो 5जी नेटवर्क मामले को एक सिलसिलेवार तरीके से लोगों के सामने पेश करती नजर आ रही है।

दरअसल जूही ने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस तकनीक के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों को लेकर सवाल किया था। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका खारिज कर दी थी, और उल्टा उनपर ही 20 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था।

14 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में जूही ने बताया की ,'जब वो दिल्ली हाई कोर्ट गए तो हमारी यह मांग थी कि यह सर्टिफाई करके दीजिए कि यह पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, पशु-पक्षियों सहित अन्य के लिए सुरक्षित है।' जूही ने आगे बोला , 5G के चक्कर में हर कंपनी तेज नेटवर्क के लिए चारों तरफ रेडिएशन से भर देंगी। ऐसे में अगर हमने महिलाओं, बच्चों, आने वाली पीढ़ियों, बड़े-बूढ़े, पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए सवाल उठाया तो आपको क्या लगता है कि हमने गलत किया?'

Tags:    

Similar News